Sunday, 21 August 2016

Pendrive से डिलीट हुआ डेटा कैसे पाएं।

*Pen Drive से Delete हो चुकी Files को Recover कैसे करें?* Pen Drive से Delete हो चुकी Files को Recoverकैसे करें? पेन ड्राइव सेडिलीट हो चुकी फाइल्स को कैसे रिकवर करें डियर रीडर्स , जबकिसी के Smartphone में Data ज्यादा हो जाताहै, तो आमतौर पर लोग उस Data को Phone से निकाल कर Pan Drive में safe रख देते हैं। परतब क्या हो जब गलती से ही सही, लेकिन Pan drive का data delete हो जाए. Pen Drive से Delete हो चुकी Files को Recover कैसे करें? आज की Post में मै आपको कुछ Tips and Tricks बताऊंगा जिसकी मदद से आप Pan Drive से Delete हो चुके Data को दुबारा Recover कर सकेंगे.ये Work बहुत ही आसान है,इन छोटी छोटी Tricks को हमे सीखना चाहिए पतानही कब हमे इसकी जरुरत पड़ जाये. Recover deleted files from Pen drive in 10 easy steps 1. इसके लिए सबसे पहले आपको Google Play Store पर जाना होगा और Pan Drive Recovery AndroidApp Download करना होगा. 2. Download करने के बाद इस Android App को Open करें. 3. अब जो Window आपके सामने खुली होगी उसमें आपको नीचे की तरफ दिए गए Next Option पर टैप करना है। Click करते ही आपके सामने टर्म्‍स एंड कंडिशन की Window Open हो जाएगी। 4. इसके बाद एक बार फिर से आपको next Option मिलेगा, उस पर Click कर दें। 5. अब आप पेंडोरा ऐप किसी भी Folder में Install कर सकते हैं। 6. अपनी Pan Drive को Computer या laptop से Connect करें। अब System में दिख रहे पेंडोरा रिकवरी सॉफ्टवेयर के Icon पर Click करें। 7. अब आपको Pan Drive का Option दिखाई देगा उस पर टैप करें और फिर Recovery को Select करें। 8. Click करते ही आपको Pan Drive से Delete हुई Files दिखाई देनेलगेंगी। 9. इन Files पर Right Click करें और Recovery को Select करें। अब जहां भी आप इन Files को Save करना चाहते हैंउसे Select करें। 10. चंद मिनटों में ही आपकी Pan Drive का सारा Data Save हो जाएगा। उम्मीद है की ये पोस्ट Pen Drive से Delete हो चुकी Files को Recover कैसे करें? आपके लिए उपयोगी साबित होगी.इसेअपने दोस्तों के साथ शेयर करना ना भूलें.

Read more at: https://eduvishva.blogspot.in/2016/07/pen-drive-delete-files-recover.html?m=1

No comments:

Post a Comment