Sunday, 10 July 2016

एअर इंडिया का धमाकेदार ऑफर, अब ट्रेन के किराए में कीजिए विमान यात्रा

जयपुर
-एयर इंडिया ने किया अपने ऑफर का विस्तार -राजधानी में टिकट कंफर्म नहीं होने पर मिलेगा ऑफर का लाभ। यात्रियों को सस्ती उड़ान में बैठने का मौका देने के लिए एयर इंडिया ने फिर से अपने पुराने ऑफर में विस्तार किया है।
यह ऑफर उन यात्रियों के लिए है, जो राजधानी में टिकट बुक करवाया हो, लेकिन कंफर्म नहीं हुआ। इन टिकटों की बुकिंग फ्लाइट के रवाना होने से चार घंटे पहले कराई जा सकेगी ऑफर दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-बैंग्लूरू और दिल्ली-कोलकाता रुट के यात्रियों को सुविधा देगा। इससे पहले भी कई विमान कम्पनियां ऑफर निकाल चुकी हैं।
एयर इंडिया ने राजधानी के सैकिंड एसी किराए की दर में उड़ान का ऑफर बढ़ा दिया है। कंपनी ने दिल्ली से मुंबई का सबसे कम किराए का फेयर 2870 रुपए तय किया है। बताया जा रहा है कि दिल्ली से मुम्बई तक राजधानी का सफर करने के दौरान सैकिंड एसी में भी इतना ही किराया वसूला जा रहा है।
एयर इंडिया के मुताबिक यह सुविधा उन लोगों को ही उपलब्ध होगी, जिन्होंने राजधानी एक्सप्रेस का टिकट बुक कराया हो और उन्हें कंफर्म टिकट नहीं मिला। इन रूटों पर बुकिंग दिल्ली-मुंबई, दिल्ली-चेन्नई, दिल्ली-बैंग्लूरू और दिल्ली-कोलकाता रुट यह सुविधा देगी। टिकट एयरपोर्ट के टिकट काउंटर या फिर एयर इंडिया की वेबसाइट से बुक कराया जा सकता है।
कंपनी का यह प्रस्ताव हाल ही में पेश किए गए उस ऑफर का विस्तार है, जिसमें उसने राजधानी एक्सप्रेस में टिकट बुक कराने वाले लोगों को सीट कंफर्म न होने पर उड़ान का ऑफर दिया था। एयर इंडिया के मुताबिक दिल्ली-मुंबई के रूट पर वह 2870 रुपए, दिल्ली-चेन्नई रूट पर किराए की दर 3905 रुपए, दिल्ली-बैंग्लूरू रूट पर यह किराया 4020 रुपए होगा। दिल्ली से कोलकाता का सफर यात्री महज 2890 रुपए में कर सकेंगे।

No comments:

Post a Comment