Clik here to view
Tuesday, 31 May 2016
Monday, 30 May 2016
Sunday, 29 May 2016
Saturday, 28 May 2016
Friday, 27 May 2016
Thursday, 26 May 2016
Wednesday, 25 May 2016
व्हाट्सऐप यूजर अब फ्रीचार्ज के जरिए कर सकेंगे पैसे का लेनदेन
व्हाट्सऐप यूजर अब फ्रीचार्ज के जरिए कर सकेंगे पैसे का लेनदेन फ्रीचार्ज ने अपने यूजर को ज्यादा बेहतर अनुभव देने के लिए व्हाट्सऐप के साथ साझेदारी की है। मोबाइल वॉलेट सर्विस फ्रीचार्ज यूजर अब व्हाट्सऐप के जरिए पैसे का लेनदेन कर पाएंगे। फ्रीचार्ज यूजर के लिए व्हाट्सऐप एक्सेसबिलिटी सेटिंग में 'चैट एन पे' फीचर उपलब्ध होगा। फ्रीचार्ज ने एक ब्लॉग पोस्ट में इस नए फीचर की जानकारी दी। व्हाट्सऐप के जरिए पैसे के लेनदेन के लिए सबसे पहले यूजर को फ्रीचार्ज मोबाइल ऐप में जाना होगा। इसके बाद बायें से दायें तरफ स्वैप कर फ्री चार्ज मेन्यू में जाकर 'फ्रीचार्ज ऑन व्हाट्सऐप' फीचर को इनेबल करना होगा। इसके बाद आप व्हाट्सऐप में जाकर किसी कॉन्टेक्ट (जिसे आप पैसे भेजना चाहते हैं) को एक निश्चित फॉरमेट में मैसेज भेजना होगा। अपने कॉन्टेक्ट को चैट में अमाउंट लिखने के बाद FC. लिखना होगा। सेंड बटन पर प्रेस करते ही फ्रीचार्ज की एक पॉप-अप विंडो खुल जाएगा जिसमें पैसे भेजने, मंगाने और रीचार्ज का विकल्प उपलब्ध होगा। आप जो भी विकल्प चुनना चाहते हैं उस पर क्लिक करें। बस आपका काम हो जाएगा। फिलहाल, यह फीचर फ्रीचार्ज के एंड्रॉयड यूजर के लिए ही उपलब्ध है। गौर करने वाली बात है कि पैसों का लेनदेन सिर्फ फ्रीचार्ज यूजर के बीच ही किया जा सकता है। इसके अलावा, फ्रीचार्ज फ्रीचार्ज के मुताबिक, 'चैट एन पे' फीचर किसी भी तरह व्हाट्सऐप से जुड़ा नहीं है। जिसका मतलब है कि फ्रीचार्ज से पैसे ट्रांसफर करने के लिए मैसेजिंग सर्विस व्हाट्सऐप सिर्फ एक जरिया है
Monday, 23 May 2016
डिलीट होने पर भी सभी नंबर्स वापस पाएं
डिलीट होने पर भी सभी नंबर्स वापस पाएं फोन चेंज करने पर सबसे बड़ी दिक्कत कॉन्टैक्ट-नंबर्स दोबारा सेव करने की होती है. इससे निजात पाने के लिए कॉन्टैक्ट्स में>सेटिंग्स >अकाउंट>जीमेल >एक्टिव-सिंक सेलेक्ट करें. अब फोन फॉरमेट करने के बाद उसी फोन या दूसरे फोन व कंप्यूटर में जीमेल लॉग-इन करके दोबारा कॉन्टैक्ट्स पा सकते हैं. आप इम्पोर्ट ऑप्शन से भी कॉन्टैक्ट्स को जीमेल पर सिंक कर सकते हे।
Saturday, 21 May 2016
Wow! अब WhatsApp के जरिए भेज सकेंगे पैसे
Wow! अब WhatsApp के जरिए भेज सकेंगे पैसे
जालंधरः दुनिया भर में एक अरब से अधिक यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले WhatsApp पर उपभोक्ता अब फ्रीचार्ज के जरिए पैसा ट्रांसफर या रिसीव कर सकेंगे। इससे पहले फेसबुक ने भी इसी प्रकार की मनी ट्रांसफर सर्विस अपने मैसेंजर एप्प पर शुरू की थी।
जालंधरः दुनिया भर में एक अरब से अधिक यूजर्स द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले WhatsApp पर उपभोक्ता अब फ्रीचार्ज के जरिए पैसा ट्रांसफर या रिसीव कर सकेंगे। इससे पहले फेसबुक ने भी इसी प्रकार की मनी ट्रांसफर सर्विस अपने मैसेंजर एप्प पर शुरू की थी।
फ्रीचार्ज यूजर्स के पास पहले से ही बिल्ट-इन-वॉलेट सिस्टम के जरिए मनी ट्रांसफर करने का ऑप्शन था, लेकिन अब किसी थ्रर्ड पार्टी एप्प द्वारा मनी ट्रांसफर करने की सर्विस वास्तव में अनोखी है। इस सर्विस से फ्रीचार्ज के यूजर्स की संख्या बढ़ेगी। फ्रीचार्ज के सीओओ गोविंद राजन का कहना है कि ग्राहकों को बेहतर अनुभव प्रदान करने में सोशल पेमेंट की प्रमुख भूमिका है।
ऐसे कर सकते हैं WhatsApp के जरिए फंड ट्रांसफरः-
- फ्रीचार्ज मोबाइल एप्प को ऑप्न करें, अब फ्रीचार्ज मेन्यू में जाएं।
- फ्रीचार्ज ऑन व्हाट्सएप्प को टैप करें। अब फ्रीचार्ज एप्प को आपके व्हाट्सएप्प एकाउंट तक पहुंचने की अनुमति देने के लिए टैप करें।
- अब यह Setup पूरा हो चुका है।
- अब व्हाट्स एप्प को ऑप्न करें, कॉन्टैक्ट में उस नाम को टच करें जिसे आप मनी ट्रांसफर करना चाहते हैं, और नीचे बताए गए तरीके से एक मैसेज भेजें:
‘AMOUNT in Rs.FC. उदाहरण के लिए आप अपने दोस्त को 100 रुपए ट्रांसफर करना चाहते हैं तो आप उसे मैसेज में ‘100FC’ लिखकर भेजें।
- आप जैसे ही सेंड बटन दबाते हैं, स्क्रीन पर एक फ्रीचार्ज विंडो पॉप-अप होगी जो पूछेगी कि आप पैसा भेजना चाहते हैं या प्राप्त करना चाहते हैं। बस आपको सही विकल्प चुनना है।
- यह अपने दोस्त को पैसे भेजना या उससे पैसे हासिल करने का एक बहुत ही आसान तरीका है, लेकिन यह सर्विस अभी केवल फ्रीचार्ज एंड्रॉयड एप्प पर ही उपलबध है।
- इसके लिए जरूरी है कि दोनों पक्षों को फ्रीचार्ज का उपयोग करना अनिवार्य होगा, और भेजने वाले या प्राप्त करने वाले दोनों को फ्रीचार्ज ऑन व्हाट्सएप्प को इनेबल्ड करना होगा।
Friday, 20 May 2016
Thursday, 19 May 2016
Subscribe to:
Posts (Atom)